4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली पौड़ी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशे की तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। जिसके तहत कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पित्र मोहल्ला के पास एक मारुति 800 वाहन से 4 पेटी जिसमें 48 अध्धे व 96 पव्वे सोलमेट के अवैध अंग्रेजी शराब सहित कोट गांव निवासी अभियुक्त सुनील रावत पुत्र आनंद रावत को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी देते हुए पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में दिनेश नेगी और अनिल बिजलवान शामिल थे।

Previous articleसोनू निगम और साथी कलाकारों के साथ हुई बदसलूकी, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगा आरोप
Next articleगढ़वाली व कुमाउनी को राजभाषा का दर्जा देने की उठाई मांग