गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

घरेलू एवं व्यावसायिक गैसों के दाम बढ़ाए जाने पर जिला मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया है इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी किया है कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई ने लगातार रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इससे आम जनता काफी त्रस्त है इसका खामियाजा आने वाले निकाय एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा ।

आज गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेसी एकत्रित हुए यहां पर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही सरकार का पुतला भी आग के हवाले किया।

जिला अध्यक्ष नेगी ने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई ने लगातार रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं अब होली से पहले घरेलू व व्यावसायिक गैस के दाम बढ़ाए जाने से आम जनता की जेब पर डाका डालने का सरकार काम कर रही है इस दौरान जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ श्रीकांत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत सिंह रावत, वीर प्रताप सिंह, युद्धवीर सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह टम्टा,उपेंद्र रावत, मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे

Previous articleघरों में गंदा पानी आने से आक्रोशित पौड़ी गांव की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleएक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री रखने पर दुकानदार को भेजा नोटिस