एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री रखने पर दुकानदार को भेजा नोटिस

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जनपद पौड़ी के एसडीएम लैंसडाउन के नेतृत्व में होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर प्रशासन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने गुमखाल ज़हरीखाल डेरियिखाल क्षेत्र की दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया इस दौरान गुमखाल जयहरीखाल डेरियाखाल तथा लैंसडाउन में दूध मावा चीनी का बुरा मैदा आदि के कुल 14 नमूने लिए गए।

अभिहित अधिकारी एएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सामग्री बेचने वाले कारोबारियों को सख्त शिकायत दी गई है कि एक्सपायरी खाद्य सामग्रियों को अलग रखा जाए या हटा दिया जाए। इस दौरान उन्हें साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए टीम में लैंसडाउन के उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान व रचना लाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleगैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन
Next articleएक अध्यापक ने भूमि विवाद का गतिरोध समाप्त कर भूमि विद्यालय को दी दान