Uttarakhand board result 2024 : जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ये रहे टॉपर्स…

उत्तराखंड बोर्ड के लाखों छात्र -छात्राओं का इंतिजार 30 अप्रैल को खत्म हो गया है। जब विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। बता दे कि इस बार हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियाशी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए है। वहीं दूसरी तरफ इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है। 

जानकारी के अनुसार इस साल हाईस्कूल का परिणाम प्रतिशत 89.14 फीसदी रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। वहीं इस साल बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

ये है 10वीं के टॉपर्स

1. प्रियांशी रावत टॉपर्स – 500/500 – 100%

2. शिवम मलेथा दूसरा स्थान – 498/500 – 99.60%

3. आयुष तीसरा स्थान– 495/500 – 99%

ये है 12वीं के टॉपर्स

1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी टॉपर्स – 488/500 – 97.60%

2. अंशुल नेगी दूसरा स्थान – 485/500 – 97%

3. हरीश चंद्र तीसरा स्थान– 480/500 – 96%

वहीं जो छात्र किसी विषय में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाया हैं, तो उसे यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। जिसमें सिर्फ एक, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आपको अगले साल फिर से  उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम देना होगा।

Previous articleChardham Yatra 2024 : तीर्थयात्रियों करें सिर्फ इस आधिकारिक वेबसाइट से हेली टिकट की बुकिंग, ठगी से बचे…
Next articleREPORT: कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों को हो सकती हैं गंभीर बीमारी! रिपोर्ट में हुआ खुलासा