Weather Update: प्रदेश में करवट लेगा मौसम, मौसम विभाग ने पांच जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

प्रदेश में आज शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। जहाँ पांच जिलों के कुछ इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं। बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं पर्वतीय इलाकों में मौसम में हो रहे बदलाव का असर मैदानी इलाकों में नहीं दिख रहा है। जहाँ मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने से गर्मी सताने लगी है। वहीं 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं।

जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान जारी किया गया है इसमें 13 अप्रैल के लिए पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 अप्रैल को प्रदेश भर में झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleUttarakhand News: नाबालिग भाई-बहन घर में मामूली विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदे, बच्चों की मौत से परिवार में पसरा मातम…
Next articlerishikesh raily: पीएम मोदी ने ऋषिकेश में किया भारी जनसभा को संबोधित, गिनाई सरकार की उपलब्धियां…