Uttarkashi Annpurna temple : आज विधि विधान के साथ खुले डोडीताल में अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट…

उत्तराखंड जिसे देवभूमि कहा जाता हैं। यहां पर कई देवी देवताओं के मन्दिर हैं। इन्ही में से एक समुद्रतल से करीब 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल में मां अन्नपूर्णा का मंदिर हैं। जिसके कपाट आज विधि विधान के साथ सुबह छह बजे खोल दिए गए। वहीं कपाट खोलने के लिए केलशू घाटी के विभिन्न गांव की देव डोलियां बृहस्पतिवार शाम को ही अगोड़ा गांव पहुंच गई थीं।

वहीं बीते शुक्रवार दोपहर अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलियां सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल के लिए रवाना हुए। जहाँ वे देर शाम डोडीताल पहुंच गए। इसके बाद आज सुबह डोडीताल स्थित झील में सभी देव डोलियां, पांडव पश्वा और श्रद्धालु स्नान किया।

फिर विशेष पूजा अर्चना के बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट छह माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के मुख्य पुरोहित राधेश्याम खंडूड़ी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर डोडीताल में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Previous articleUttarakhand Sanskrit Board Result 2024: संस्कृत बोर्ड परीक्षा में राहुल व्यास ने 10वीं तो तो आयुष ममगाई ने 12वीं में किया टॉप
Next articleUttarakhand News: अमेरिका में मल्टीमिलियन डॉलर का कारोबार, ED ने की कार्रवाई खुले बड़े राज…