UKSSSC Update : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर किया जारी, देखें…

प्रदेश के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें इन भर्तियों की परीक्षा इस साल 2024 मई से अगस्त के बीच में कराई जाएंगी।

वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ये सभी प्रस्तावित तिथियां हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे अब अपनी तैयारी में जुटे रहें। जारी कैलेंडर में बताया गया है कि वन विभाग स्केलर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी।

वहीं इसके अलावा हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक मापजोख परीक्षा 1 जून, आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉटस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता भर्ती की परीक्षा 9 जून , अनुदेशक विद्युतकार, फिटर व अन्य की परीक्षा 26 से 29 जून , और सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा 30 जून, जबकि वाहन चालक भर्ती परीक्षा 7 जुलाई को, सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को, स्केलर भर्ती की परीक्षा 4 अगस्त तो हवलदार प्रशिक्षक भर्ती की परीक्षा 11 अगस्त को होगी।

Previous articleChardham Yatra Registration 2024 : ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी मारामारी शुरू, हुआ हंगामा…
Next articleCloud Burst: अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटने से हुआ कई घरो को हुआ नुकशान, देखिए…