Uttarakhand: प्रदेश में मतदान के दिन मौसम खराब और लू से बचाव के लिए ये व्यवस्थाएं करने के निर्देश, जाने…

प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव करीब हैं। जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने राजधानी दून में मतदान दिवस पर मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं को मौसम खराब होने और लू से बचाव को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन में मैदानी जनपदों में लू से बचाव के लिए शहरी विकास विभाग एवं जल संस्थान सहित अन्य सभी विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं को पूरा कर ले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेषकर उत्तराखण्ड के तीन मैदानी जनपदों देहरादून, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में लू से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा मतदान केंद्रों में शेड, पानी, कूलर, पंखों आदि की सही से व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जबकि इसके अलावा उन्होंने पर्वतीय जनपदों में मतदान कार्मिकों को आवश्यक रूप से गर्म कपडे़ साथ रखने एवं कार्मिकों के रूकने वाले स्थलों में बिस्तर आदि की व्यवस्था सही ढंग से सुनिश्चित करने के साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक को गर्भवती महिलाओं के लिए डोली आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और भारत निर्वाचन आयोग एवं सीईओ उत्तराखण्ड के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करने को कहा है, जिससे मतदाता अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक हों सके।

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी  विजय कुमार जोगदंडे, अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल सहित मौसम विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleAccident: नैनीताल में बड़ा हादसा,गहरी खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, आठ की मौत, 2 लोग गंभीर
Next articleUttarakhand: बाबा तरसेम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत, एक आरोपी फरार…