उक्रांद ने दी महावीर शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि, उत्तराखंड को बताया उनका ऋणी

-मुज़फ्फरनगर कांड के दौरान की थी आन्दोलनकारियों की मदद

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने बयोबृद्ध महावीर शर्मा के अकस्मात निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दीI यूकेडी ने गुरुवार को अपने पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून मे शर्मा को याद करते हुए उनके द्वारा मुज़फ्फरनगर कांड के दौरान उत्तराखंड आन्दोलनकारियों की मदद किये जाने को लेकर उनके योगदान को गिनाते हुए उनकी आत्म शान्ति के लिए प्रार्थना की I

पार्टी के वरिष्ठ नेता ए पी जुयाल ने महावीर शर्मा को याद करते हुए पूरे उत्तराखंड को उनका ऋणी बतायाI उन्होंने कहा कि रामपुर तिराहे के पास सिसौना गांव निवासी दिवंगत महावीर शर्मा ने 1994 मे मुज्जफर नगर काण्ड के दौरान आंदोलनकारियों की मदद करने के साथ जरुरत मंदो की तन मन धन से सेवा की हैI कहा उनके इस अनुकरणीय योगदान के लिए उत्तराखंड राज्य हमेशा उनका ऋणी रहेगाI जुयाल ने कहा कि रामपुर तिराहा मुज्जफर नगर मे शहीदों की स्मृति मे बने शहीद स्मारक की भूमि भी स्व. शर्मा ने ही दान की थी, जिसके लिए वो हमेशा याद किये जाएंगे

इस अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए सुनील ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारों द्वारा स्व. महावीर शर्मा को जीते जीते कोई सम्मान नहीं दिया गया जो खेद का विषय है|

इस मौके पर लताफत हुसैन, शांति प्रसाद भट्ट ,विजय बौडाई,राजेंद्र बिष्ट,दीपक रावत,विजेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे |

Previous articleवर्षभर पौधारोपण और उनके संरक्षण का संकल्प लेकर वृक्ष मित्र अभियान हुआ संपूर्ण
Next articleहमारी सबकी ज़िम्मेदारी, आने वाली पीढ़ियों को मिले शुद्ध वातावरण: सीएम धामी