नाबालिक युवती भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी श्वेता चौबे ने गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी के लिए दिए थे निर्देश

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

बीते 16 फरवरी को रिखणीखाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को गलत आशय से अपरहण कर लिए जाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके आधार पर रिखणीखाल थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक ममता मखगोला के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा मामले में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बालिका की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।

गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की ढूंढ खोज करते हुए सुराग लगाया गया और अपहरणकर्ता को पुलिस द्वारा 17 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय पौड़ी में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर अभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

Previous articleपौड़ी शहर के नए बस अड्डे के पास एक कबाड़ की दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
Next articleपेपर लीक: गृह प्रवेश की पूजा में बैठा था आरोपी, बहार निकलते ही एसटीएफ ने दबोचा