पौड़ी शहर के नए बस अड्डे के पास एक कबाड़ की दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

पौड़ी शहर के नए बस अड्डे के समीप अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग की घटना पर फायर स्टेशन पौड़ी को मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन पौड़ी से एक मिनी वाटर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आग आवासीय क्षेत्र में फैलने की संभावना को देखते हुए फायर स्टेशन से दो और वाटर टेंडरों को घटनास्थल के लिए भेजा गया।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि नया बस अड्डा पौड़ी के समीप एक कबाड़ी की दुकान में आग लगी थी बताया कि दुकान में काफी प्लास्टिक का कूड़ा कबाड़ा था। आज भी विकराल रूप ले रही थी जिसको देखते हुए फायर यूनिट द्वारा वाटर टेंडर से पंपिंग कर होज रील की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझाया गया।

बताया कि आग से नजीबाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले दानिश पुत्र मोहम्मद फारुख की कबाड़ी की दुकान में रखे उसके दो बिस्तर व रजाई गद्दे आदि जल गए थे। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बताया कि फायर फाइटिंग टीम में लीडिंग फायरमैन भूपेश त्यागी लीडिंग फायरमैन पुष्पेंद्र सिंह फायर सर्विस चालक राजेश कुमार गौड़, अमजद, नरेंद्र कुमार, फायरमैन सोनू कुमार व नरेश शर्मा के साथ होमगार्ड धनवीर सिंह की भी मौजूदगी रही

Previous articleमदद के बहाने A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त आये पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में।
Next articleनाबालिक युवती भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी श्वेता चौबे ने गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी के लिए दिए थे निर्देश