होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, हुडदंगियों पर होगी कार्रवाई

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जनपद पौड़ी पुलिस की तरफ से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हुड़दंगियों पर इस दौरान पुलिस कि पैनी नजर रहेगी। होलिका दहन से लेकर होली वाले दिन तक सभी चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा जिसके लिए एसएसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं।

जानकारी देते हुए सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने कहा कि होली पर बवाल करने वाले दंगाइयों से निपटने के लिए सभी थाना प्रभारियों को मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी जाकर पुलिस द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने तथा किसी भी प्रकार से माहौल ना बिगाड़ने की भी हिदायत दी जा रही है।

उन्होने कहा कि चयनित होलिका दहन स्थलों समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार हवाई स्टेशनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस कानून व्यवस्था तोड़ने वालों से निपटने को तैयार है। त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Previous articleआपसी मतभेद बुलाकर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन पौड़ी सभागार में खेली होली, उड़ाया रंग गुलाल
Next articleमंडल मुख्यालय में पारंपरिक विधि विधान के साथ विभिन्न जगहों में मनाया गया होलिका दहन का कार्यक्रम