बेडगांव के प्रधान ने द्वारीखाल प्रमुख पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, डीएम से कार्रवाई की की मांग

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

ग्राम पंचायत बेड़गांव के प्रधान प्रमोद रावत ने ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल पर बीडीसी बैठक से उन्हें बाहर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में ग्राम प्रधान ने डीएम डॉ आशीष चौहान से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी देते हुए बेड़गांव के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत ने बताया कि कल्जीखाल ब्लॉक की बीडीसी बैठक में पीएमजीएसवाई के कालू को लेकर सदन में चर्चा के लिए सवाल उठाए गए तो द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप किया गया कहा कि विरोध करने पर उन्हें बैठक से बाहर करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

वहीं दूसरी ओर प्रमुख महेंद्र राम ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से विकास कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी जांच की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अपने आप पर कार्रवाई की तलवार लटकी देख ग्राम प्रधान राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित होकर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।

Previous articleअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली बैठक, सौपे गए दायित्व का निर्वहन का करने के दिए निर्देश
Next articleपौड़ी से ही संचालित होंगे मंडलीय कार्यालय, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश