प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी करने जा रहे पांच पुलिसकर्मियों की सडक दुर्घटना में मौत,एक घायल

जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे पांच पुलिसकर्मियों की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पु‍ल‍िसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसा जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआI सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के छह पुलिसकर्मी और महिला थाने का एक पुलिसकर्मी की झुंझुनू में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी लगी थी। पुलिसकर्मी जाइलो कार में झुंझुनूं जा रहे थे, तभी उनकी कार की सुजानगढ़ के कानूता चौकी के पास ट्रक से टक्कर हो गई।

हादसे में खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व एक अन्य कांस्टेबल घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई। डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है।

Previous articleविधि-विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
Next articleविदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार