पौड़ी निवासी गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक एवं गीतकार गणेश वीरान को मिला देवभूमि कीर्तरत्तन गजलश्री सम्मान

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी। पौड़ी निवासी गढ़वाली फिल्मो के प्रसिद्ध निर्देशक एवं गीतकार गणेश वीरान को देवभूमि कीर्तिरत्न गजलश्री सम्मान से नवाजा गया है। द रॉकस्मिथ की ओर से वीरान को गढ़वाली भाषा में गजल लिखने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ‌‌सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान उन्हें गजलश्री के सम्मान से नवाजा।

इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाली भाषा व सिनेमा के क्षेत्र में वीरान ने सराहनीय काम किया है। उन्हांने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।  वहीं वीरान को सम्मान मिलने पर पौड़ी के रंग कर्मियों एवं संस्कृति कर्मियों ने खुशी जताई है।

Previous articleशहर के मुख्य मार्गों पर निकली महिला होल्यारों की टोली, होली के गीतों के साथ महिलाओं ने दिखाई सांस्कृतिक झलक
Next articleहोली के पर्व पर पौड़ी बस अड्डे के समीप तीन दुकानों में आग लगने से दुकान में रखा सामान हुआ खाक