मुख्य सचिव ने मसूरी के सौंदर्यीकरण कार्यों को पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मसूरी पेयजल एवं सीवर लाइन सहित मसूरी के सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मसूरी के सौंदर्यीकरण कार्यों को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विद्युत लाइनों एवं अन्य केबलों को अंडरग्राउंड करने व मॉल रोड के पक्कीकरण का कार्य 20 अप्रैल तक समाप्त करने के निर्देश दिए| साथ ही उन्होंने टॉयलेट्स आदि का निर्माण भी समय से पूरा करने की बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि मसूरी पेयजल लाइन की टेस्टिंग का कार्य मार्च अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। पेयजल लाइन निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के लिए 2 शिफ्टों में कार्य कराया जाए। गर्मियों में पानी की समस्या को देखते हुए इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीवर लाइन के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी एवं अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Previous articleसीएम धामी ने दिव्या नेगी को किया सम्मानित
Next articleविश्व क्षय दिवस के मौके पर 48 स्थानों पर गोष्ठियों व टीबी स्क्रीनिंग कैंप का हुआ आयोजन