देहरादून-लखनऊ वंदे भारत की टिकट बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना होगा किराया…

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित करने की तिथि निर्धारित कर ली है। वहीं इसके लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दे कि ये वंदे भारत ट्रेन 26 मार्च से सतत् परिचालन शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हफ्ते के 6 दिन संचालित होगी। यानी सिर्फ सोमवार को इस ट्रेन का संचालन नही होगा। चलिए इसके किराए के बारे में जानते हैं…

ट्रेन मे चेयरकार का किराया 1480 रूपये होगा। जिसमें बेस किराया 1016 , 40 रुपये रिजर्वेशन, 45 रुपये सुपरफास्ट, 56 GST, 323 कैटरिंग शामिल हैं। 

ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2715 रुपए । जिसमें , 60 रुपये रिजर्वेशन, 75 रुपये सुपरफास्ट, 111 रुपये GST, 384 रुपये कैटरिंग के शामिल हैं। 

ये रहेगा देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइमटैबल:

बता दे कि ये वंदे भारत ट्रेन संख्या 22545 – 5:15 AM को लखनऊ से चलकर 1:35 PM को देहरादून पहुुंचेगी।

वहीं ट्रैन संख्या 22546 – 2:25 PM को देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होकर 10:40 PM को लखनऊ पहुुंचेगी।

इस दौरान यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर कुछ समय के लिए ही रुकेगी। इसमें सीट कोच दो हैं जिसमें एसी चेयरकार की 406 सीट, एग्जीक्यूटिव चेयरकार की 35 सीट मौजूद हैं। ट्रेन में कुल 8 कोच हैं। इसमें एसी चेयरकार के लिए 7 कोच और एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए एक कोच दिया गया है।

Previous articleUttarakhand: परिवहन कर्मचारियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि, 11 दिन तक रहेगी ये प्रोत्साहन योजना…
Next articleUttarakhand : प्रदेश में 1 लाख, 45 हजार युवा करेंगे फर्स्ट टाईम वोट, मतदान के लिए चलाया जा रहा अभियान…