आज तय होगी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

देहरादून: बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि तय करने की  प्रक्रिया में गाडू घड़ा ( तेल- कलश) श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर  डिम्मर  से चलकर मंगलवार शाम को  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ  मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह ऋषिकेश पहुंच गया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा श्रद्धालुओं द्वारा तेल कलश लेकर पहुंचे डिमरी पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट  खुलने की तिथि नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में  बसंत पंचमी आज 14 फरवरी  को  तय होनी है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम हेतु मंदिर समिति  ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने तैयारियों के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
बता दें कि 14 फरवरी को ही श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत  द्वारा  गाडू घड़ा राजमहल को सौंपा जाएगा बाद में  राजमहल से गाडू घड़ी में  तिलों का तेल पिरोकर  कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ धाम पहुंचता है। कपाट खुलने के बाद यह तेल कलश भगवान बद्रीविशाल के नित्य अभिषेक हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
Previous articleट्रेन से कटकर युवक की मौत
Next articleतिथि तयः 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट