एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग ने टेका मोटर मार्ग पर संयुक्त चेकिंग अभियान चला कर किए 20 वाहनों के चालान

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा पिछले कल शुक्रवार शाम पौड़ी-टेका मोटर मार्ग पर प्राइवेट तथा व्यावसायिक वाहनों का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव में एक जबकि बिना हेलमेट बिना डीएल बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र बिना फिटनेस व ओवरस्पीडिंग सहित अन्य अभियोगो में कुल 20 चालान किए गए साथ ही मौके पर ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा नशा करके वाहन न चलाने के साथ ही सीट बेल्ट लगाने तथा दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ, एस एच ओ गोविंद कुमार, उपनिरीक्षक महेश रावत, सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleछात्रावास में बाधित पेयजल आपूर्ति को लेकर बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रों ने की तालाबंदी, किया प्रदर्शन
Next articleलिफ्टिंग पैकिंग एंड फॉरवर्डिंग ऑफ एविडेंस इस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक संदीप बिष्ट ने जीता स्वर्ण, पुलिस महानिदेशक व एसएसपी ने दी बधाई