राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अलग-अलग दो प्रतियोगिताओं में दिव्यांग कांता प्रसाद तथा प्रेम कुमार ने हासिल किया दूसरा स्थान

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी जनपद से 20 फरवरी तथा 21 फरवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित अलग-अलग दो प्रतियोगिताओं में कांता प्रसाद तथा प्रेम कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया।

जिसमें पौड़ी शहर के रहने वाले कांता प्रसाद ने भाला फेंक खेल की स्पाइनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया तो बैडमिंटन खेल विधा की दिव्यांगजन व्हीलचेयर प्रतियोगिता में सहकारिता विभाग चौबट्टाखाल में कार्यरत प्रेमकुमार ने भी द्वितीय स्थान हासिल किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत ने दोनों विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि कांता प्रसाद तथा प्रेम कुमार की जीत से जनपद के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। जिससे युवा बढ़-चढ़कर खेल महाकुंभ में भी प्रतिभाग करेंगे।

Previous articleशिक्षा विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज केवर्स में आयोजित कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई कैरियर संबंधी जानकारी
Next articleशहर के आयुक्त ग्राम्य विकास सभागार में वन कर्मियों को दिया गया वनाग्नि सुरक्षा का एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण