जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ईवीएम गौदाम के अन्तिम कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए स्थानान्तरण की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थिति ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी मॉनिटर, गौदाम के तालों, अग्निशमन यंत्रों व पुलिस गार्द कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ईवीएम गौदाम के अन्तिम कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए स्थानान्तरण की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान गौदाम के सभी सुरक्षा ताले जॉच पड़ताल में सही पाये गये।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने ईवीएम गौदाम के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गौदाम में जो भी कार्य अन्तिम रुप से किये जाने है उन्हे प्राथमिकता से पूरा करते हुए गौदाम को निर्वाचन विभाग को स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करे। गौदाम के बाहर रखी बालू की खाली बाल्टियों को देख जिलाधिकारी ने इसे बालू से भरवाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा उन्होने सीसीटीवी मॉनीटर, गौदाम के तालों का भी अवलोकन किया।

Previous articleहोमस्टे व्यवसाय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Next articleबसड़ा-अमडण्डा मोटर मार्ग में ग्राम अमडण्डा मल्ला के पास हुई वाहन दुर्घटना के जिला मजिस्ट्रेट ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश