जम्मू के एक घर में मिली छह लोगों की लाश, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून: जम्मू के सिदरा इलाके के एक घर में एक ही परिवार के छह सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान हो गई हैं| फ़िलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।

पुलिस ने बताया कि एक परिवार के छह सदस्य बुधवार को यहां अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों हबीबुल्ला के बेटे नूर-उल-हबीब और फारूक के बेटे सजाद अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि शवों को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस दल इलाके में पहुंच गए हैं। जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleकानून का उल्लंघन करने वाला बना कानून मंत्री, 16 अगस्त को करना था सरेंडर, लेकिन ली शपथ
Next articleपहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बडोनी के शहादत दिवस को दल संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा