यमकेश्वर के तल्ला बणास में मृतक को मनरेगा में कार्य दिखाकर भुगतान करने का मामला आया सामने, डीएम ने प्रधान को भेजा नोटिस

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तल्ला बणास में एक मृतक को मनरेगा में कार्यरत दिखाकर उसे मजदूरी का भुगतान करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में भूमि सुधार सीसी मार्ग निर्माण यात्री शेड निर्माण एलडीपी टैंक निर्माण बारात घर को खाद्यान्न भंडारण के किराए पर देने और किराया पंचायत के खाते में जमा नहीं किए जाने सहित कई विकास कार्य में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं।

जिलाधिकारी पौड़ी ने ग्राम प्रधान तल्ला बणास को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब मांगा है। डीएम डॉक्टर आशीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत तल्ला बणास के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleअनुसूचित जाति के लोगों को निर्गत ओबीसी प्रमाण पत्रों की सीबीआई जांच की प्रादेशिक संस्कार कल्याण समिति ने उठाई मांग
Next articleप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में लापरवाही बरतने पर चिकित्सा अधिकारी सहित छह कर्मचारियों का सीएमओ ने किया तबादला