परिवहन विभाग पौड़ी में फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन, 45 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा अपने कार्यालय में फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 45 वाहन स्वामी व चालक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में एसडीआरएफ से अजय बिष्ट व उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों को आपातकालीन सेवा के घटनास्थल पर पहुंचने तक प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी दी गई।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने परिवहन विभाग, एसडीआरएफ तथा प्रतिभागियों को अग्निशमन उपकरणों के संचालन से संबंधित जानकारियां दी। बताया कि कार्यक्रम के समापन पर 40 प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार किट भी वितरित किए गए

Previous articleजनपद में आगामी होली के त्योहार को देखते हुए राजस्व विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग निरंतर रूप से दुकानों की कर रहा चैकिंग, खाद्य पदार्थों के लिए जा रहे सैंपल
Next articleथली व ढांडरी गांव की आवासीय व कृषि क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बिजली की हाईवोल्टेज लाइन की सर्वे बदलने की जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने उठाई मांग