जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज के जाने की उठाई मांग।

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी। जिला पंचायत का विवादों से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार जिला पंचायत की निर्माण समिति के सभापति व जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव रावत ने शुक्रवार को पौड़ी में पत्र वार्ता कर जिला पंचायत पौड़ी की अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनके वित्तीय अधिकार सीज किए जाने की मांग की है। कहा कि जल्द ही अन्य जिला पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। 

गौरव रावत ने यह भी कहा कि जिला पंचायत ने बिना बजट सत्र आयोजित किए हुए 55 करोड़ का बजट पास कर दिया है। आरोप लगाया कि ‌जिपं पौड़ी में रक्त संबंध अधिनियम का खुला उल्लंघन कर जिपं उपाध्यक्ष, प्रभारी अभियंता, जेई के परिजनों में विकास के पैसों की बंदरबांट की जा रही है। कहा कि इसके विरोध में जल्दी अन्य जिला पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

Previous articleएसएसपी पौड़ी के निर्देशन में राजस्व से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित क्षेत्रों में पौड़ी पुलिस कर रही लोगों को जागरूक।
Next articleहोली के रंग में रंगने लगा बाजार, सजने लगी दुकानें, जिला मुख्यालय पौड़ी में होली पर्व लेकर बच्चों में उत्साह