दिल्ली में फिर कोरोना मामलों में उछाल, 1042 नए केस; संक्रमण दर 4 फीसदी से ज्यादा

देहरादून : देश की राजधानी में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1042 नए केस सामने आए। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। अब राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 3253 हो गए हैं। जबकि संक्रमण दर 4 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 757 लोगों ने कोरोना से रिकवरी की है। जनकारी के मुताबिक दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3253 हो गई है। जबकि, संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत हो गई है।

Previous articleराज्य में बढ़ती बिजली कटौती के विरोध में हरदा का गैर राजनैतिक प्रयास
Next articleचारधाम यात्रा संचालित होने तक ऋषिकेश में वीकेंड्स पर बंद रहेंगे स्कूल