वनंतरा प्रकरण पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी माफी

कोटद्वार: वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या प्रकरण को लेकर कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो ने प्रदेश की राजनीति गर्मा दी। हत्या मामले में गढ़वाल मंडलवासियों के आह्वान के इस वीडियो के बारे में माहरा ने कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गई है। इस बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता ने माफी भी मांग ली है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल क्षेत्रवासियों को लेकर अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। भाजपा ने इसे गलत तरीके से प्रचारित किया। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर यौन उत्पीड़न के मामलों को दबाने के आरोप भी लगाए।
Previous articleसब्जी से भरा ट्रक पलटने से दो घंटे यातायात रहा ठप
Next articleकांग्रेसियों ने सड़कों पर जलभराव को लेकर रोपे धान की पौध