अधिकारीयों से बोले सीएम धामी, समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री तक न आना पड़े जनता को

-समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं के उचित समाधान को लेकर सीएम कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजने के बाद उन पर हुई कार्यवाही से भी अवगत करायें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये बार-बार मुख्यमंत्री तक न आना पड़े, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है। कहा राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबके विश्वास की भावना के साथ सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है।

Previous articleशिवसेना नेता संजय राउत ने बागियों को चेताया, ट्वीट कर लिखा “कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में”
Next articleराज्यपाल की मौजूदगी में हुआ अर्थराइटिस रोग के उपचार एवं बचाव पर सेमिनार