शिल्पकार कल्याण समिति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय खोलने के लिए की बहुउद्देशीय भवन में स्थान आवंटन की मांग

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

मंडल मुख्यालय पौड़ी के श्रीनगर रोड स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर बहुउद्देशीय भवन की एक मंजिल पर लाइब्रेरी खोलने के लिए प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा इस दौरान प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह ने बताया कि शहर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय वाचनालय भवन निर्माण का कार्य बीते वर्ष 2017-18 से लंबित पड़ा हुआ है। जिसके कारण समिति को पुस्तकालय के लिए लोगों द्वारा दान की गई पुस्तकें धूल फांक रहे हैं।

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें श्रीनगर रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर बहुउद्देशीय भवन की एक मंजिल निशुल्क आवंटित कर दी जाए। ताकि जब तक डॉ.भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय वाचनालय भवन बनकर तैयार होता है। तब तक पुस्तकालय का संचालन वहां पर हो सके। ताकि समिति के पास मौजूद पुस्तकों का लोग अध्ययन कर लावा चित कर सकें।

Previous articleलिफ्टिंग पैकिंग एंड फॉरवर्डिंग ऑफ एविडेंस इस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक संदीप बिष्ट ने जीता स्वर्ण, पुलिस महानिदेशक व एसएसपी ने दी बधाई
Next articleजनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश