मनरेगा कार्यों में आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते प्रभावित विकास कार्यों से नाराज जिला प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, समस्या निवारण के उठाई मांग

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी

जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत के साथ प्रधान संगठन के खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा नैनीडांडा के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र रावत, कल्जीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह तथा प्रधान जयवीर रावत ने जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से मुलाकात की तथा मनरेगा कार्यों में आ रही तकनीकी दिक्कतों से प्रभावित विकास कार्यों की कमियों को दूर करने की मांग की गई।

इस दौरान प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष कमल रावत ने जनपद में मनरेगा के अंतर्गत कार्य पूर्ण होने के बाद भी फाइलों में समय रहते मैट्रियल फीडिंग आ रही दिक्कतों, कुशल मजदूरों का मेहनत आना समय से ना आने, एक वित्तीय वर्ष में 20 से अधिक फाइलों का कार्य पूर्ण नहीं हो पाने तथा कार्य का मापन मनरेगा कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा समय-समय किए जाने के साथ ही डब्लू सी व जियो टैग समय से न किए जाने के संबंध में प्रधान संगठन द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए 6 सूत्री मांगों के निराकरण की मांग की गई जिसमें मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की वित्तीय स्वीकृति समय से दिए जाने की मांग को भी प्रधान संगठन द्वारा प्रमुखता से उठाया गया।

Previous articleवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पुलिस कार्यालय में गुड सेमेरिटन को किया गया सम्मानित
Next articleखंड विकास कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट की कार्यशैली पर प्रधान संगठन ने डीएम से की जांच की मांग