वनतारा सेंचुरी स्टोरीज: जियो हॉटस्टार पर जंगली जानवरों के बचाव और पुनर्वास की असली कहानी, दर्शकों से मिल रही सराहना

‘वनतारा सेंचुरी स्टोरीज’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग में, जंगली जानवरों की असली जर्नी अब आपकी स्क्रीन पर

मनोरंजन डेस्क: वाइल्डलाइफ और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनोखी डॉक्यूसीरीज ‘वनतारा सेंचुरी स्टोरीज’ अब जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है। अमेरिकी वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलांटे द्वारा होस्ट की गई यह सीरीज जंगल की वास्तविक दुनिया और जंगली जानवरों के बचाव एवं पुनर्वास की सच्ची कहानियां प्रस्तुत करती है।


जंगली जानवरों के रेस्क्यू और देखभाल की कहानी

छह एपिसोड वाली यह डॉक्यूसीरीज वनतारा सेंचुरी में मौजूद विभिन्न जंगली जानवरों की वास्तविक कहानियों पर आधारित है।
हर एपिसोड में यह दिखाया गया है कि कैसे घायल और कमजोर जानवरों को रेस्क्यू कर विशेषज्ञ टीम उनकी देखभाल करती है और उन्हें फिर से सामान्य जीवन के लिए तैयार किया जाता है।

दर्शकों का कहना है कि सीरीज देखने पर ऐसा महसूस होता है जैसे वे खुद जंगल के बीच मौजूद हों और जानवरों की भावनाओं व संघर्षों को अपनी आंखों से देख रहे हों।


दर्शकों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

रिलीज के बाद से ही इस डॉक्यूसीरीज को सोशल मीडिया पर बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। शानदार विजुअल्स, वास्तविक घटनाओं पर आधारित कहानी और भावनात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।


3,500 एकड़ में फैला वनतारा सेंचुरी

गुजरात में स्थित वनतारा सेंचुरी लगभग 3,500 एकड़ में फैला दुनिया के बड़े वन्यजीव पुनर्वास केंद्रों में से एक है।
यहां दुनियाभर से रेस्क्यू किए गए घायल या बीमार जानवरों की देखभाल की जाती है। पशु चिकित्सकों, पोषण विशेषज्ञों, पशुपालकों और शोधकर्ताओं की विशेषज्ञ टीम लगातार काम करती है।

यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, जहां जानवरों को सुरक्षित वातावरण और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

Previous articleAnmol Bishnoi: अमेरिका से भारत लाया जा रहा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, IGI एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा