उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रखी मांग,वेतन भुगतान करे व रिकवरी आदेश वापस ले प्रबंधन

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने एसीपी के नाम पर प्रबंधन से समय पर वेतन भुगतान के साथ ही रिकवरी का आदेश वापस लेने की मांग की है।

प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वेतन से रिवकरी करना न्यायोचित नहीं हैं। साथ ही रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग भी उन्होंने उठाई है। उनका कहना है कि प्रबंधन आर्थिक संकट का बहानाकर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रहा है, जिस कारण कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

Previous articleशादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, दहेज़ में कार न देने पर शादी से किया इनकार
Next articleउत्तरकाशी के मथोली गांव में ‘दि विमिन विलेज संस्था’ आयोजित करेगी घास काटने की प्रतियोगिता