Uttarakhand : हाईकोर्ट ने इन कर्मियों को फिर किया पद पर बहाल, रद्द किया ये आदेश…

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। वहीं अब उनको बहाल करने के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष हुई।

जानकारी के अनुसार उपनल के माध्यम से सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत अजय कनवाल व 19 अन्य ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमे कहा कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सहायक लेखाकार के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की लेकिन इन भर्तियों में उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी, लेकिन एकलपीठ ने उन्हें कोई राहत नहीं दी। वहीं इसके बाद एकलपीठ के आदेश को अजय कनवाल व अन्य ने खंडपीठ में चुनौती देते हुए कुंदन सिंह बनाम राज्य सरकार केस का उल्लेख किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश जारी कर दिया हैं।

बता दे कि इस याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के बाद भी उनकी सेवा क्यों समाप्त की गई। वहीं अब इसके बाद खंडपीठ ने सरकार को इन कार्मिकों के पुनः बहाली के आदेश दिए हैं।

Previous articleदुखद खबर: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रह्लाद मेहरा का निधन, सीएम धामी समेत प्रसंशको ने किया दुख प्रकट…
Next articleUttarakhand News: नाबालिग भाई-बहन घर में मामूली विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदे, बच्चों की मौत से परिवार में पसरा मातम…