यदि आप मिल्क से बने हुए प्रोडेक्ट का उपयोग करते हैं तो, सतर्क हो जाइए।कही इन मिल्क प्रोडक्टों के साथ आप अपनी थाली में जहर तो नही परोस रहे। यहाँ साफ़ है कि कैसे देहरादून में दूध डेरियों के मालिक दूध, मक्खन और घी जैसे अन्य प्रोडेक्ट कितने अन हाइजीनिक तरीक़े से बेच रहे हैं। राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में टीम ने देहरादून में एक दर्जन से ज्यादा दूध की डेरी में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम को मिलावटी दूध, पनीर, मखन और घी भी मिला है। टीम ने दूध से बने प्रोडक्ट का सैंपल लैबोरेटरी में जाँच के लिए भेज दिया है, और कई किलो मक्खन व घी को क़ब्ज़े मैं लेकर नष्ट करने के आदेश दिए हैं। जाँच की रिपोर्ट आने के बाद इन सभी डेरियों पर कार्रवाई होगी, फ़िलहाल के लिए सभी डेयरियों को नोटिस थमा दिया गया है।