Uttarakhand: हल्द्वानी वोट डालने जा रहे चिकित्साधिकारी की कार खाई में गिरी, हादसे में दर्दनाक मौत से पसरा मातम…

उत्तराखंड में कल 19 अप्रैल को जहाँ चुनाव लहर चल रही थी। और लोग उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुँच रहे थे। वहीं दूसरी तरफ वोट डालने जा रहे एक अधिकारी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी ड्यूटी खत्म करके वह वोट डालने जा रहे थे तभी उनके साथ हादसा हो गया। उनकी मौत की खबर सुन सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर उमड़ पड़ी है।

जानकारी के अनुसार ये हादसा भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में हुआ है। यहां शुक्रवार की दोपहर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की कार खाई में जा गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दे कि डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गागर के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें उनकी मौत हो गई।

वहीं वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें भवाली सीएचसी में लाया गया। लेकिन वहाँ उन्हे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। इस हादसे से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

Previous articleUttarakhand Election 2024: हरिद्वार में बुजुर्ग मतदाता ने पटकी EVM मशीन, पुलिस ने लिया हिरासत में…
Next articleRudraprayag: ओंकारेश्वर मंदिर के वेदपाठी का निधन, अंतिम विदाई में उमड़ी भारी भीड़