अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीसीआर टेस्ट कराने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर साझा की है। उन्होंने बताया कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं, इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित पाई गई है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति के कोरोना संक्रमित होने के बाद व्हाइट हाउस में भी चिंता बढ़ गई है।

ट्वीट में कमला हैरिस ने लिखा कि ‘आज मैंने COVID-19 के लिए टेस्ट कराया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, और मैं सीडीसी दिशानिर्देशों को अलग करना और उनका पालन करना जारी रखूंगी। मैं टीकाकरण और बढ़ावा दोनों के लिए आभारी हूं।’
उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘उनमें अभी कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन वह आयसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति आवास से ही काम करना जारी रखेंगी।’

Previous articleचारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा का रखा जायेगा खास ख्याल
Next articleदेशभर में कोरोना की बढती रफ्तार, 24 घंटो में संक्रमण के मामलों में लगभग 18 फीसदी का उछाल