कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ईडी के दफ्तर में पेश हुए। जिसको लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है।

स्मृति ईरानी ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा ‘जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित किया गया है। एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने वाली कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम देंगे? भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राहुल गांधी को तलब किया गया है, उन विषय पर विचार करें?’

स्मृति ने आगे कहा कि कंपनी बनाई जाती है समाज की सेवा के लिए, लेकिन समाज की सेवा नहीं बल्कि वो कंपनी केवल गांधी परिवार की सेवा तक सीमित हो जाती है। आज जो लोग इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालना चाहते हैं, उनका ध्यान आकृष्ट करूंगी, दिल्ली हाई कोर्ट के 2019 एक जजमेंट के वाक्य पर, ‘एजीएलके ऊपर राहुल और सोनिया गांधी जी का मालिकाना हक गैरकानूनी तौर पर संपत्ति पर अधिकार जमाने का एक प्रयास है।

स्मृति ने कहा कि आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के बुलावे पर कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधी परिवार की 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है।

Previous articleकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया स्वागत
Next articleमुख्य सचिव ने अधिकारीयों को दिए निर्देश, नए तालाब बनाने के अलावा पुराने तालाबों का भी करें पुनरोद्धार