तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण काय्रक्रम का हुआ ईटीसी में समापन, विधायक पौड़ी रहे मुख्य अतिथि

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी। नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढवाल द्वारा तीन दिवसीय “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रसार प्रषिक्षण केन्द्र, पौड़ी में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार को मुख्य अतिथि  विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने शिरकत करते हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन मे सत्यता, चरित्र और आत्मविष्वास को बनाये रखेगे तो निष्चित रूप से अपने जीवन मे सफल होगे। उन्होने कहा कि युवा हमारे देष का भविष्य है और युवा कौशल से परिपूर्ण होगा तो हमारा देष विकास की एक नई इबारत लिखेगा।

पुलिस विभाग से आई सब इस्पेक्टर टीना रावत ने साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये युवाओं को बताया कि सोषल मीडिया को केवल मनोरंजन तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा अधिकारी शैलेशष भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं के अन्दर नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।

Previous articleअवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने परसुंडाखाल बाजार में चलाया छापेमारी अभियान
Next articleनाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सतपुली थाना क्षेत्र का है मामला,सीओ. सदर पौडी ने दी जानकारी