अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने परसुंडाखाल बाजार में चलाया छापेमारी अभियान

संवाददाता : पंकज रावत पौड़ी

अवैध शराब की बिक्री को लेकर पौड़ी पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कि शनिवार को सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परसुंडाखाल पहुंचकर विभिन्न ने दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस क्षेत्र में कई लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। शिकायत को देखते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापे मारकर तलाशी ली।

सीओ सदर ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुए हैं इसी क्रम में यह छापेमारी की गई है उन्होंने चेतावनी दी यदि कोई व्यापारी अथवा व्यक्ति शराब की अवैध बिक्री में लिप्त पाया जाता है वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब से माहौल खराब हुआ है इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है।

Previous articleस्वच्छता को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने कसी कमर, ग्राम सभा धनाऊ में चलाया सफाई अभियान
Next articleतीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण काय्रक्रम का हुआ ईटीसी में समापन, विधायक पौड़ी रहे मुख्य अतिथि