. हृदय रोग से बीमार है कर्णप्रयाग की यह 6 साल की बच्ची, गरीब पिता ने लगाई समाजसेवियों से मदद की गुहार

हृदय रोग जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही सोनम कक्षा 6 की छात्रा है । परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छात्रा के परिजन इलाज नही करा पा रहा है । सोनम कर्णप्रयाग ब्लाक के माठा गांव की रहने वाली है । सोनम के पिता मजदूरी का परिवार का भरण पोषण करते है । उन्होंने मीडिया के माध्यम से समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है ।

बीओ 1 / कर्णप्रयाग ब्लाक के माठा गांव के जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय सोनम को क्या पता था कि उसे आगे चलकर हृदय रोग से जूझना पड़ेगा । बीते 6 महीनों से सोनम बीमार है ।सोनम के पिता सतपाल चौधरी ने बताया कि देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में सोनम का उपचार किया लेकिन डॉक्टरों ने सोनम को एम्स के लिए रेफर किया था । मगर मेरे पास पैसा न होने के कारण मैं बच्ची का इलाज नही करा पाया जिस कारण अब धीरे धीरे उसका स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है । यह कहते कहते सोनम के पिता के आंखों में आँसू आ गए । उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और जनता से मदद की गुहार लगाई है जिससे वे सोनम का इलाज करा सके ।

Previous articleचारा घोटाले के पांचवें केस में भी लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए गए, 21 फरवरी को होगा सजा का ऐलान
Next article7th Pay Commission| केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिल सकती है सौगात