मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत

देहरादून: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिका दायर करने वाले प्रदीप मोदी को जवाब पेश करने का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने राहुल गांधी को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।हाईकोर्ट अब 16 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई करेगा। बता दें, राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक में जनसभा के दौरान अपने एक बयान में कहा था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है?’ राहुल गांधी के बयान के बाद उनके खिलाफ देश में अलग-अलग जगह मानहानि के मुकदमे दर्ज हुए थे।
Previous articleपीएम मोदी का काम देखकर जुड़ रहे हैं लोग: सीएम धामी
Next articleसमय सीमा के भीतर हों सभी निर्माण कार्य पूर्ण: मुख्य सचिव