उत्तर प्रदेश में मतदान ने पकड़ी गति, चार घंटे में हुए 21.18 प्रतिशत मतदान

देहरादून: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए तीसरे चरण का आज सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। माक पोलिंग से केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम को परखा जिसके बाद सभी जगह पर मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। तीसरे चरण के मतदान में पहले चार घंटे में कुल 21.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान दिया था। इस दौरान कहीं से भी किसी भी परकार की झड़प की कोई सूचना सामने नहीं आई है। ललितपुर में सर्वाधिक मतदान 25.80 प्रतिशत हो गया था। मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, हमीरपुर तथा महोबा में भी मतदाता बड़ी सख्या में उमड़े हैं। कानपुर शहर व देहात के साथ ही झांसी, व फर्रुखाबाद में भी मतदान की गति काफी सुस्त है।

Previous articleमंत्री साधन पांडे का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक
Next articleयूपी चुनाव के लिए उतराखंड के 70 भाजपा नेता करेंगे प्रचार