संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
शहर की श्रीनगर रोड पर चोपड़ा गदेरे के समीप नगर पालिका द्वारा बनाए गए कूड़ा डंपिंग जोन में आज तीसरे दिन भी आग सुललगती रही। जिससे कि डंपिंग जोन के आसपास आवासीय क्षेत्र में लोगों को कूड़े के ढेर से उठते धुंएं तथा उससे आ रही बदबू से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते मंगलवार की रात को कूड़े में आग लगने की घटना सामने आई थी। दमकल कर्मियों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन आज तीसरे दिन भी कूड़े में लगी आग बदस्तूर सुलग रही है। जिसके कारण आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पौडी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि पालिका द्वारा बनाए गए कूड़ा डंपिंग जोन में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। बताया कि जैसे ही इस क्षेत्र में कूड़ा बढ़ता है। वैसे ही कूड़े में आग का लग जाना समझ में नहीं आता है। उन्होंने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन तथा स्पर्श गंगा अभियान का खुला उल्लंघन किया जा रहा है और शासन प्रशासन इस ओर उदासीन रवैया अपनाए हुए है।