संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
नगर पालिका डमरु हॉल में आज भारी संख्या में पहुंची स्थानीय महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए महिलाओं द्वारा एक दूसरे को माल्यार्पण तथा टीका लगाकर कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। पालिका सभासद अनीता रावत की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में होली मिलन के गीतों के साथ झूमती महिलाएं रंगों से सराबोर दिखीं।
जानकारी देते हुए सभासद अनीता रावत ने बताया कि आगामी 8 मार्च को होली के दिन आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अवकाश होने के चलते महिलाओं ने एकत्र होकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजन का मकसद अपनी चली आ रही सांस्कृतिक परंपरा को अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपनी परंपरा के क्षणों को जीते हुए उसे नजदीक से जान सके।