आईटीबीपी की बस हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जवानों की जान

देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुबह एक हादसा हो गया। हादसे में 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चल्थी पुलिस के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जवानों को बस से बाहर निकाला। 

गुरुवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर आईटीबीपी की बस हादसे का शिकार हो गई। आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। तभी बस खाई में लुढ़क कर पेड़ में अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया I

जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Previous articleडेंगू के बढ़ते मामलों ने बढाई स्वास्थ्य विभाग की मुश्किले
Next articleयोगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में सुनी लोगो की समस्याएं, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन