Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री की 108वीं जयंती पर देशभर में उमड़ा श्रद्धांजलि का सैलाब
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर बुधवार को पूरे देश में उन्हें याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अनेक नेताओं ने इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।”
पीएम मोदी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से साझा की गई, जहां लोग इंदिरा गांधी के राजनीतिक योगदान को याद कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने शक्ति स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुधवार सुबह शक्ति स्थल पहुंचे और इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व मजबूत नेतृत्व, साहस और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का प्रतीक था।
इंदिरा गांधी का जन्म और राजनीतिक सफर
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था।
-
वह पहली बार 1966 में भारत की प्रधानमंत्री बनीं और 1977 तक इस पद पर रहीं।
-
1980 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं और 31 अक्टूबर 1984 तक पद पर रहीं।
-
31 अक्टूबर 1984 को उनके निधन ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया था।
इंदिरा गांधी को हरित क्रांति, बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में निर्णायक नेतृत्व, तथा भारत को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है।



