हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी भर्ती घपले को लेकर कांग्रेस विधायक की याचिका पर की सुनवाई

देहरादून: हाईकोर्ट ने सोमवार को यूकेएसएसएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस विधायक की याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में राज्या सरकार से एक सप्ताह के भीतर याचिका पर आपत्ति पेश करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 12 अक्तूबर को की जानी है।

बता दें, परीक्षा गड़बड़ी मामले में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने शपथपत्र के जरिये सीबीआई जांच कराने की मांग की है। खटीमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की| जिसमे लिखा है कि यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नहीं कर रही है। मामले में अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं छोटे-छोटे लोगों की हुई हैं। मामले में एक भी बड़े व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई बड़े अधिकारी और नेता शामिल हैं। आरोप है कि सरकार उन्हें बचा रही है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

Previous articleत्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उठाए सवाल, एसआईटी ने किया बुलडोज़र एक्शन से पहले साक्ष्य जुटाने का दावा
Next articleदेश के 15 राज्यों में हुई लंपी वायरस की पुष्टि, एक लाख गोवंश की हुई मौत