गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र नहीं करने के फैसले पर हरीश रावत ने उठाए सवाल

देहरादून: गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र नहीं करने का प्रदेश सरकार के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं| उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा तो हर साल होगी क्या भराड़ीसैंण में कभी बजट सत्र नहीं होगा?

उन्होंने प्रदेश सरकार और माननीयों पर तंज कसते हुए कहा कि गैरसैंण नहीं जाने के बहाने खोजे जा रहे हैं। बकौल रावत, उनके शासनकाल में भराड़ीसैंण में 1000 करोड़ रुपये खर्च हुआ, लेकिन वहां जाने के लिए कोई तैयार नहीं है।

इसलिए उन्होंने तय किया है कि 14 जून को जब देहरादून विधानसभा में बजट सत्र हो रहा होगा, वह क्षमायाचना के लिए गैरसैंण में होंगे।

गैरसैंण के प्रति उपेक्षा का यह दर्द रावत ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी करते हुए लिखा कि, गैरसैंण-भराड़ीसैण शब्दों की हम कितनी ही चासनी परोसें, मगर जब भी कोई बहाना मिला है, जिससे गैरसैंण-भराड़ीसैंण से बचा जा सके, बड़े लोग बचे हैं। इस बार बहाना चारधाम यात्रा है। यात्रा हर वर्ष होगी और चारधाम यात्रा में चुनौतियां भी आएंगी तो इसका अर्थ है कि भराड़ीसैंण में कभी बजट सत्र होगा ही नहीं।

Previous articleसंजय कुमार पर लगा सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
Next articleराज्य में प्राचीन कुम्हारी हस्तकला को दिया जाय बढ़ावा:सीएम धामी