आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू वाहन को डॉ आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर से डिजास्टर रेस्क्यू वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 24 घंटे आपदा की परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू वाहन को तैयार किया गया है जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि जनपद के अंतर्गत सड़क दुर्घटना आपदा तथा अन्य राहत बचाव कार्यों को लेकर वाहन कार्य करेगा कहा कि घटना होने पर आम जनमानस आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। जिससे समय पर वाहन घटनास्थल पर पहुंच सके।

आपदा से निपटने के लिए वाहन में आपदा के उपकरणों के साथ दवाइयां भी रखी गई है। जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रेस्क्यू व प्राथमिक उपचार घायल व्यक्ति को दिया जा सके। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि डिजास्टर रेस्क्यू वाहन में आवश्यक उपकरण रखे गए हैं कहा कि जनपद के अंतर्गत किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल रैस्क्यू की टीम को रवाना किया जाएगा इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला आरटीओ अनीता चंद व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

Previous articleG-20 सम्मिट की तैयारियों मुख्य सचिव ने पंत नगर से रामनगर तक जायजा
Next articleकांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में कार्यकारिणी का किया विस्तार, भूपेंद्र सिंह टम्टा को बनाया महामंत्री