धनतेरस की खरीदारी के साथ दिपावली का उत्सव शुरू

देहरादून: धनतेरस के साथ ही शुक्रवार से पांच दिवसीय दीपावली उत्सव शुरू हो गया। धनतेरस का पर्व पर धन के देवता कुबेरजी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे। किन्तु बावजूद इसके बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली। मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व होता है। वहीं, बाजारों में सोने-चांदी के आभूषणों की बुकिंग के साथ ही माता की मूर्ति खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। वहीं, आचार्य सुशांत राज ने बताया कि त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर शनिवार को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त शाम 5रू47 से शुरू होकर शाम 7रू47 बजे तक रहेगा।
Previous articleकुत्ते को मारने को लेकर दो व्यापारियों में जमकर चले लात घूसे, फट गए दोनों के सिर
Next articleउद्योगों को बढ़ावा देने के लिए समस्याओं के निस्तारण पर करें कार्य: मुख्य सचिव